भिलाई नगर, 21 अक्टूबर। दुर्ग जिले में सीमेंट लोडेड तेज रफ्तार ट्रक ने अलसुबह 3 लोगों को रौंद दिया है। इस सड़क हादसे में एक महिला, एक बच्चा और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो साल की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सड़क दुर्घटना सीएम मेडिकल कॉलेज रोड पर मांडले ढाबा के पास हुई। मृतक परिवार बाईक से एक गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था तभी रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया है। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
आपको बता दें कि सड़क पर सुरक्षा के इंतजाम, मुआवजा समेत कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे लोग अब भी सड़क पर जमे हुए हैं। मौके पर ट्रक के नीचे फंसी लाश भी नहीं निकालने दी जा रही है। इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। लोगों को समझाइश देने के प्रयास भी हुए लेकिन स्थानीय लोग भारी वाहन आवाजाही बंद करने और तेज रफ्तार समेत कई मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में राजेश साहू (32 वर्ष), उसकी बहन ऋतु साहू (28 वर्ष) और 12 वर्षीय भांजी शामिल है, वहीं 2 साल की दूसरी भांजी की हालत नाजुक बताई जा रही है।
साहू परिवार के ये लोग कचान्दूर में गृह प्रवेश कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी रामेश्वरम महादेव मंदिर के पास 6:30 से 7 के बीच हादसे का शिकार हो गए।