दुर्ग 12 नवम्बर । जिले में शासन के दिशा-निर्देश के अनुरूप धान खरीदी की पूरी तैयारी कर ली गई है। 87 सहकारी समितियों के 102 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से खरीफ वर्ष 2024-25 में पंजीकृत 1,14,651 किसानों से अनुमानित 6,48,484 मे. टन धान का उपार्जन किया जाएगा। विगत वर्ष 1,05,778 किसानों से 5,87,369 मे. टन धान उपार्जन किया गया था।
उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी 14 नवम्बर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक समर्थन मूल्य पर की जाएगी। धान पतला के लिए 2320, धान मोटा 2300 एवं धान सरना 2300 रुपये प्रति क्विंटल दर निर्धारित है। पहले दिन 14 नवम्बर को जिले के 88 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की शुरुवात होगी। उक्त केन्द्रों में टोकन प्राप्त 1206 किसानों से 60 हजार क्विंटल धान खरीदी की जाएगी।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज सहकारी समिति चंदखुरी और थनौद के उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने किसान पंजीयन, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, नमी मापी यंत्र, बारदाने की उपलब्धता, कम्प्यूटर एवं आपरेटर, विद्युत व्यवस्था, सीसी टीवी आदि की जानकारी ली। साथ ही व्यवस्था में किसी प्रकार से चूक न हो इसके लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
कलेक्टर ने मौके पर कम्प्यूटर में किसान का रकबा पंजीयन एवं उनके द्वारा बेची जा रही धान तथा रकबा समर्पण का अवलोकन भी किया। कलेक्टर को सहकारी समिति चंदखुरी के समिति प्रबंधक ने अवगत कराया कि उपार्जन केन्द्र चंदखुरी में 1142 पंजीकृत किसानों से 60 हजार 500 क्विंटल धान खरीदी जाएगी। केन्द्र में 55 हजार बारदाने उपलब्ध है। अन्य आवश्यक तैयारी कर ली गई है। सहकारी समिति थनौद के समिति प्रबंधक ने बताया कि उपार्जन केन्द्र थनौद में पंजीकृत 1455 किसानों से 80 हजार क्विंटल धान खरीदी जाएगी। 58 हजार बारदाने केन्द्र में उपलब्ध है। 14 नवम्बर को टोकन प्राप्त 4 किसानों से 288 क्विंटल धान खरीदी कर शुरुवात होगी।
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने समिति प्रबंधकों से कहा कि पहले दिन धान बेचने आने वाले किसानों का भव्य स्वागत किया जाये। अन्य दिनों में भी किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानियां न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाये। उन्होंने उपार्जन केन्द्र के प्रवेश द्वार, किसानों के धान ढेरी और कम्प्यूटर कक्ष में सीसी कैमरा लगाने तथा सीसी कैमरा मॉनिटरिंग हेतु समितिवार टीम गठित करने प्रभारी खाद्य नियंत्रक को निर्देशित किया। इस अवसर पर प्रभारी खाद्य नियंत्रक श्री टी.एस. अत्रि, डी.एम.ओ. श्री भौमिक बघेल, सी.सी.बी. के नोडल अधिकारी श्री हृदेश शर्मा, समिति प्रबंधक श्रीमती किरण कौशल एवं राजकुमार साहू व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।