एसबीआई कस्टमर केयर का हवाला देकर छात्र से प्राप्त किया ओटीपी नंबर और निकाल लिए खाते से एक लाख 60 हजार
दुर्ग 14 अगस्त। एसबीआई कस्टमर केयर का हवाला देकर दुर्ग के छात्र से ओटीपी नंबर प्राप्त करके खाते से करीब 1 लाख 60 हजार रुपए निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है छात्रों द्वारा कल रात को की गई रिपोर्ट पर से मोहन नगर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
मोहन नगर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी संभव जैन देवेंद्र वस्त्रालय मारवाड़ी स्कूल के पास दुर्ग में रहता है। पढाई कर रहा है । 9 अगस्त को संभव के मोबाईल नम्बर 9425298510 मे मोबाईल नम्बर 8609461047 से बैंक एकाउन्ट केवाईसी अपडेट करने का मैसेज आया एवं मोबाईल नम्बर 9692293436 से काल कर बोला कि एसबीआई बैंक कस्टमर केयर से हू । आपका एकाउन्ट लाक हो गया है। एकाउन्ट चालू करने के लिए केवाईसी अपडेट करना है। इसके बाद संभव से बैंक का एकाउन्ट नंम्बर पूछा। संभव द्वारा एसबीआई का एकाउन्ट नम्बर एवं डिटेल फोन पर बताते गया । उसी दौरान संभोग के मोबाईल पर एक मैसेज मे ओटीपी नम्बर आया । मोबाईल पर बात करने वाले व्यक्ति को ओटीपी नम्बर बता दिया । इसके बाद उक्त व्यक्ति द्वारा केवाईसी का कोड बताया उसके बाद से बैंक एकाउन्ट नंम्बर 20390997847 एसबीआई स्टेशन रोड दुर्ग से 3900/रू एवं संभव के एफडी एकाउन्ट नम्बर 38076257731 एसबीआई बैंक से एक नया ओवर डाफट एकाउन्ट नम्बर 40353111097 क्रियेट कर क्रमश: 25000, 25000, 20000, 19999, 19999 10002, 25000, 10000 कुल रकम 158900/रूपये को खाते से धोखाधडी कर बैंक कर्मचारी बताकर ओटीपी प्राप्त कर संभोग के एकाउन्ट से पैसे निकाल लिये है। संभव जैन की रिपोर्ट पर से मोहन नगर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।