*आज़ादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत इन्टेक का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम पर अखिल-भारतीय पोस्टर चित्रकला स्पर्धा 29 को*

*आज़ादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत इन्टेक का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम पर अखिल-भारतीय पोस्टर चित्रकला स्पर्धा 29 को*


आज़ादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत इन्टेक का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम पर अखिल-भारतीय पोस्टर चित्रकला स्पर्धा 29 को 

भिलाई नगर 23 जनवरी । भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटेक द्वारा आज़ादी का अमृत-महोत्सव ‘भारत 75 में’ के अंतर्गत ‘विरासत हमारे हाथों में’ विषयक अखिल-भारतीय पोस्टर चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया है। भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन के प्रति शालेय विद्यार्थियों मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में एक विद्यालय से कक्षा 7 से 9 तक के अधिकतम 10 विद्यार्थी शामिल किए जा सकेंगे। यह प्रतियोगिता 29 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से आरम्भ होगी।

इंटेक के संयोजक एवं भिलाई दुर्ग अध्यक्ष डॉक्टर डी एन शर्मा ने बताया कि इस स्पर्धा के आरम्भ में विद्यार्थियों को 1857 से 1947 तक के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रमुख घटनाओं तथा शौर्यपूर्ण इतिहास से विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन अवगत कराया जावेगा I शासकीय वी वाय टी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग के राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ शकील सिद्दीकी राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में स्वतंत्रता आन्दोलन के दृष्टान्तों से प्रतिभागी विध्यार्थियों को अवगत कराएँगे I प्रतिष्ठित साहित्यकार  विनोद साव स्वतंत्रता आन्दोलन में छत्तीसगढ़ के वीर सेनानियों के योगदान से प्रतिभागियों को परिचित करायेंगे | इस उन्मुखीकरण के पश्च्यात प्रतिभागी स्वतंत्रता संग्राम से सम्बंधित पोस्टर चित्रित करेंगे | साथ ही बनाये गए पोस्टर की थीम पर एक पृष्ठ का आलेख भी लिखेंगे | समस्त पोस्टर व आलेख इन्टेक के नै दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय को मुल्यांकन हेतु भेजा जावेगा| इन्टेक के दुर्ग-भिलाई अध्याय के संयोजक डॉ डी एन शर्मा ने यह बतलाया कि पूरे देश भर से राष्ट्रीय स्तर पर 10 श्रेष्ठ प्रविष्टियों तथा क्षेत्रीय स्तर पर पर 100 श्रेष्ठ प्रविष्टियों के प्रतिभागियों को पुरस्कारों व ट्राफियों से सम्मानित किया जावेगा |