सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई के एन सी सी इकाई एवं हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन

सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई के एन सी सी इकाई एवं हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन


सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई के एन सी सी इकाई एवं हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन

भिलाई नगर 14 दिसंबर । सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई के एनसीसी इकाई एवं हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एनसीसी दिवस के अवसर पर सामुदायिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन नेत्रहीन विद्यालय नयनदीप मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में किया गया। इस अवसर पर अतिथि  श्रीमती सुमन कन्नौजे हमारे बीच उपस्थित थी उन्होंने बच्चों को सफलता के बारे में बताते हुए शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.जी. रोइमोन के भाषण से हुई। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैडेट्स के साथ साथ नयनदीप मंदिर के बच्चों का भी उत्साहवर्धन किया । एवं अपने विचारों तथाअनुभव को साझा किया। कैडेट योशिता साहू, ने एनसीसी दिवस के महत्व और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विशेष जानकारी दी। लेफ्टिनेंट डॉ सुरेखा जवादे ने अतिथि का स्वागत किया एवं हिंदी विषय के संदर्भ में जानकारी दीऔर सामुदायिक कार्य में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। सेंट थॉमस कॉलेज के कैडेट्स ने नयनदीप के छात्रों के साथ गीत व नृत्य की प्रस्तुति देकर इस कार्यक्रम में बड़ी सफलता दिलाई। कार्यक्रम का आयोजन एसयूओ प्रियांशु सोनवानी ने किया और संचालन एसयूओ आरती कुमारी ने की। लेफ्टिनेंट डॉक्टर सुरेखा जवादे एवं लेफ्टिनेंट डॉ. लक्ष्मण प्रसाद के नेतृत्व एवम मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। धन्यवाद ज्ञापन लेफ्टिनेंट डॉक्टर लक्ष्मण प्रसाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्वेता महोबिया, विनोद पाटिल, कॉलेज के छात्र एवं नयनदीप मंदिर के छात्र उपस्थित थे।