भिलाई महिला महाविद्यालय में ब्रेस्ट कैंसर व महिला स्वास्थ्य जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन

भिलाई महिला महाविद्यालय में ब्रेस्ट कैंसर व महिला स्वास्थ्य जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन


भिलाई नगर 22 फरवरी। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय में आइकूएसी एवं संकल्प एनजीओ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में ब्रेस्ट कैंसर एवं महिला स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 21 फरवरी को महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम सरस्वती पूजन द्वारा किया गया। आइक्यूएसी समन्वयक डॉ भारती वर्मा ने कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए समस्त अतिथियों का परिचय दिया। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत प्लांट सेपलिंग द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया कि संकल्प एनजीओ संस्था स्त्री स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कैंसर से लड़ाई के लिए समर्पित संस्था है जो समाज में जन सेवा में प्रसारित है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संकल्प एनजीओ के संस्थापक अध्यक्ष एवं बीईस ग्रुप आफ कामर्शियल पेनिस की अध्यक्षा श्रीमती कनिका जैन थी। उन्होंने बताया कि आज से 30 वर्ष पूर्व इस संस्था की स्थापना की गई थी एवं यह संस्था कैंसर जैसी बीमारी के निदान के लिए पीड़ितों को निरंतर सहयोग प्रदान करती आ रही है। कार्यक्रम की अतिथि वक्ता डॉ उज्ज्वला तमेर शहर की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर किन-किन अवस्थाओं में हो सकता है तथा हम घर में ही नियमित रूप से परीक्षण कर जागरूक हो सकते हैं तथा ऐसे कौन-कौन से लक्षण हैं जिन्हें हमें बिना संकोच व अविलंब चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य एवं सामाजिक शिक्षा के बारे में भी छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती ज्योति मिश्रा जो कि संकल्प संस्था की वरिष्ठ सदस्य हैं ने बताया कि इस संस्था द्वारा शुद्ध खान-पान पर भी प्रचार प्रसार किया जाता है इसी कड़ी में उनकी संस्था के द्वारा घर में निर्मित मसाले एवं अचार तैयार कर विक्रय किया जाता है तथा इस विक्रय से प्राप्त लाभ का उपयोग कैंसर पीड़ित मरीज के उपचार में प्रयोग किया जाता है। संस्था द्वारा महाविद्यालय मे मसालों का स्टाल लगाया गया था। महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं एवं छात्राओं द्वारा मसालों एवं अचार का क्रय कर अपना सहयोग इस संस्था को अप्रत्यक्ष रूप से प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन आइकूएसी सह समन्वयक डॉ मोहना सुशांत पंडित द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक गण तथा छात्राएं उपस्थित थी।