वैज्ञानिक डेयरी पालन विषय पर राज्य स्तरीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन 2 से 6 अगस्त तक

वैज्ञानिक डेयरी पालन विषय पर राज्य स्तरीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन 2 से 6 अगस्त तक


वैज्ञानिक डेयरी पालन विषय पर राज्य स्तरीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन 2 से 6 अगस्त तक    

                  

दुर्ग 24 जुलाई । दाऊ  वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा में कुलपति डॉ.एन.पी. दक्षिणकर के निर्देशानुसार एवं डॉ. एस.पी.इंगोले निर्देशक शिक्षण एवं प्रभारी कुलपति महोदय के मार्गदर्शन में वैज्ञानिक डेयरी पालन विषय पर पांच दिवसीय राज्य स्तरीय ऑनलाइन कृषक प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 2 से 6 अगस्त  तक किया जाएगा। उपरोक्त प्रशिक्षण के प्रमुख आयोजक पशुचिकित्सक व पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा के अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी होंगे ।उक्त ऑनलाइन प्रशिक्षण में डेयरी से संबंधित विभिन्न विषयों पर अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऑनलाइन लिंक http://doc.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSes6w06nqO6u-r77G6mDAev4ygdPwGv9Qg5Hbm4xxP2j_rluQ/viewform?usp=sf_link  के द्वारा अथवा दूरभाष क्रमांक 8950843805 पर संपर्क कर कृषकगण विस्तृत जानकारी प्राप्त कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं । महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.के.तिवारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण वर्तमान में डेयरी व्यवसाय से जुड़े अथवा डेयरी व्यवसाय के इच्छुक कृषकों के लिए अत्यंत लाभप्रद होगा। अधिष्ठाता महोदय ने यह भी बताया कि उक्त प्रशिक्षण पूर्णतया नि:शुल्क होगा । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. ए. के. संतरा विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक पशु उत्पादन एवं प्रबंधन विभाग तथा डॉ. धीरेंद्र भोंसले सह-प्राध्यापक आई.एल.एफ.सी. होंगे।