शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अहिवारा चलित विज्ञान मॉडल, रंगोली, चित्रकला, मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अहिवारा चलित विज्ञान मॉडल, रंगोली, चित्रकला, मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


भिलाई नगर 28 अगस्त । शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अहिवारा में शनिवार को बस्ता विहीन दिवस के दिन चलित विज्ञान मॉडल , रंगोली , चित्रकला, मेहदी,आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमे छात्र/छात्रओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया उपरोक्त प्रतियोगिताओ का निर्णायक विद्यालय के प्राचार्य उत्तम साहू , प्रभारी प्रधान पाठक संजय शर्मा विद्यालय के व्यख्याता-श्रीमती स्मृति शुक्ला, गीतिका बंछोर, खुमान साहू, ईश्वरी साहू आदि थे । प्रथम, द्वितीय प्रतिभागी छात्र/छात्रओं को चयन कर पुरुस्कार प्रदान करने की घोषणा किया गया। उपरोक्त कार्यकम का अवलोकन हेतु नगर एवम संकुल के शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था जिस देख कर शिक्षकों ने सराहा और इस प्रकार का आयोजन होने से छात्र/छात्रओं में अध्यन्न अध्यापन के प्रति रुचि उतपन्न होने की बात स्वीकार किया ।
इस सफल आयोजन में विद्यालय के व्यख्याता श्रीमती स्मृति शुक्ला, परवीन जहां, गीतिका बंछोर, आदिल मैडम सोनाली सिंह, चोवा वर्मा , संजय शर्मा, अखिलेश शर्मा, खुमान साहू आदि का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय के प्राचार्य -श्री उत्तम साहू ने विद्यालय के छात्र/छात्राओं एवम शिक्षकों को बधाई दी एवम इस तरह कार्य करने लिए प्रेरित किया