दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में डेयरी उत्पादों पर मानक लेखन स्पर्धा का आयोजन

दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में डेयरी उत्पादों पर मानक लेखन स्पर्धा का आयोजन


रायपुर 10 मार्च । दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर में आज बीआईएस, छत्तीसगढ़ क्षेत्र द्वारा “डेयरी उत्पादों पर मानक लेखन” स्पर्धा का आयोजन किया गया था इस स्पर्धा में बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया ।


महाविद्यालय के डीन डॉ एके त्रिपाठी ने बताया कि पुरस्कार के लिए चार छात्रों का चयन किया गया । जिसमें

  1. विटुरी राहुल —₹ 2500/-
  2. सुश्री सुनिधि सेन — ₹ 2000/-
  3. ज्योति रानी यादव — ₹ 1500/-
  4. तान्या हरचंदानी — ₹1000/-, मकर राशि से पुरस्कृत किया गया ।जो सीधे विजेताओं के खाते में जमा किए जाएंगे।
    सभी प्रतिभागियों को कॉलेज में 23 अप्रैल को होने वाले समारोह में दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति कर्नल (डॉ.) एनपी दक्षिणकर द्वारा सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र दिया जाएगा।