Operation Sindoor : जैश के 4, लश्कर के 3, हिज्बुल के 2 आतंकी अड्डे तबाह

Operation Sindoor : जैश के 4, लश्कर के 3, हिज्बुल के 2 आतंकी अड्डे तबाह


सीजी न्यूज ऑनलाइन 07 मई । पहलगाम हमले का भारतीय सेना ने बदला लेते हुए बुधवार (7 मई,2025) को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया.

पहलगाम हमले का भारतीय सेना ने बदला लेते हुए बुधवार (7 मई,2025) को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया. भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तान में बने आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमला किया गया. ये आतंकी ठिकाने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में मौजूद थे. सेना की इस एयर स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है. ये एयरस्ट्राइक उन आतंकी ठिकानों पर की गई, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई थी. सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एयर स्ट्राइक में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है.

भारतीय सेना की ओर से कहा गया है कि एयर स्ट्राइक में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है. भारतीय सेना की ओर से ये कदम बर्बर पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाया गया है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. सेना ने कहा कि हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.

जैश के 4, लश्कर के 3, हिज्बुल को 2 आतंकी अड्डे हुए तबाह

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PAK के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों की लिस्ट सामने आई है. इन आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक नेस्तनाबूद कर दिया गया.

  1. मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर – जैश
  2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके – लश्कर
  3. सरजल, तेहरा कलां – जेईएम
  4. महमूना जोया, सियालकोट – एचएम
  5. मरकज़ अहले हदीस, बरनाला – लश्कर
  6. मरकज़ अब्बास, कोटली – जैश
  7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली – एचएम
  8. शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद – लश्कर
  9. सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद – जेईएम

पाकिस्तान को 100 KM अंदर तक दिया घाव

भारत ने जिन 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है, उनमें से 5 POK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में है और 4 पाकिस्तान के अंदर. भारत के फाइटर जेट्स सबसे अंदर 100 किलोमीटर तक पाकिस्तान के अंदर आने वाले बहावलपुर पहुंचे और वहां एयरस्ट्राइक किया.