ऑपरेशन साइबर शील्ड: फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 13 आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन साइबर शील्ड: फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 13 आरोपी गिरफ्तार


🛑 अब तक 98 की हुई गिरफ्तारी, सिम कार्ड का इस्तेमाल विदेश में

सीजी न्यूज ऑनलाइन 20 फरवरी। रायपुर पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 13 पीओएस एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है। इन सिम कार्ड्स का इस्तेमाल म्यूल बैंक अकाउंट के जरिए अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध में किया जा रहा था। अब तक इस ऑपरेशन में कुल 98 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशन में साइबर अपराध के खिलाफ यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों द्वारा जारी किए गए सिम कार्ड संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार में इस्तेमाल किए जा रहे थे।

अब तक की जांच में 7063 सिम कार्ड और 590 मोबाइल की पहचान हुई है, जिनका इस्तेमाल साइबर अपराध में किया जा रहा था। पुलिस इन्हें निष्क्रिय करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

इस मामले में थाना सिविल लाइन रायपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया है और इसकी विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर कर रहा है।

इस मामले में पहले ही 68 म्यूल बैंक अकाउंट धारकों, 4 बैंक अधिकारियों और 13 बैंक खाता संचालकों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो न्यायिक हिरासत में हैं।

अब चौथे चरण में, फर्जी सिम कार्ड जारी करने वाले 13 पीओएस एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी ग्राहकों की ई-केवाईसी का दुरुपयोग कर अतिरिक्त सिम चालू करते थे और इन्हें म्यूल अकाउंट के संचालकों को बेचते थे।

गिरफ्तार 13 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है और अपराधियों पर शिकंजा कस रही है।