हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में स्नातक पूरक परीक्षा का आनलाईन आयोजन 1 अक्टूबर से, 7 अक्टूबर तक उत्तर पुस्तिकाएं जमा करना अनिवार्य

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में स्नातक पूरक परीक्षा का आनलाईन आयोजन 1 अक्टूबर से, 7 अक्टूबर तक उत्तर पुस्तिकाएं जमा करना अनिवार्य


हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में स्नातक पूरक परीक्षा का आनलाईन आयोजन 1 अक्टूबर से, 7 अक्टूबर तक उत्तर पुस्तिकाएं जमा करना अनिवार्य

दुर्ग 27 सितंबर । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में स्नातक पूरक परीक्षा का आनलाईन आयोजन 1 से 3 अक्टूबर 2021 तक किया गया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा ने आज  वर्चुअल रूप से आयोजित 130 महाविद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक में दीं। डाॅ. पल्टा ने बताया कि विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर 1 अक्टूबर को बी.ए., बी.काॅम, बी.एस.सी., बी.सी.ए.,बी.एस.सी होमसाइंस की अंतिम वर्ष अर्थात पार्ट – 3, बी.एस.सी बी.एड, बी.ए. बी.एड पार्ट-3 एवं 04 के पूरक परीक्षा के प्रश्नपत्र अपलोड होंगे। इस प्रकार उपरोक्त कक्षाओं के पार्ट-2 की प्रश्न पत्र 02 अक्टूबर को एवं प्रथम वर्ष के समस्त प्रश्नपत्र 03 अक्टूबर को विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिदिन प्रातः 11ः00 बजे अपलोड किये जायेंगे। परीक्षार्थियों को अपने से संबंधित प्रश्नपत्रों तथा विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित कवरपेज को डाउलोड कर स्वयं के हस्तलिखित उत्तर विश्वविद्यालय में डाक द्वारा अथवा स्वयं भौतिक रूप से उपस्थित होकर जमा करना होगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सभी प्रश्नपत्र 07 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेंगे।

विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में 07 अक्टूबर तक अपने उत्तर पुस्तिकाएं जमा करना अनिवार्य होगा। यदि कोई विद्यार्थी अपने स्वयं के उत्तर पुस्तिका पर उत्तर न लिखकर विश्वविद्यालय की निर्धारित उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करना चाहते हैं तो वे संबंधित महाविद्यालय से उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त कर सकते हैं। प्रश्नपत्र डाउनलोड करने में यदि विद्यार्थी को कोई समस्या आती हैं तो वह विश्वविद्यालय की हेल्पलाईन पर संपर्क कर सकता है। इससे पूर्व बैठक के आरंभ में अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत करते हुए बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया। डाॅ. श्रीवास्तव ने अक्टूबर माह में होने वाली पी-एच.डी. कोर्स वर्क परीक्षा की विस्तृत जानकारी भी दीं।  

महाविद्यालयों में प्रवेश संबंधी समस्याओं का निराकरण करते हुए डाॅ. पल्टा ने समस्त प्राचार्यो से आग्रह किया कि यदि उनके महाविद्यालय में किसी पाठ्यक्रम में स्थान रिक्त हो तो वे तत्काल विश्वविद्यालय को सूचित करें। केवल उन कक्षाओं के लिए प्रवेश पोर्टल 30 सितंबर 2021 को दोपहर 1ः00 बजे तक खोल दिया जायेगा। 1ः00 बजे के पश्चात् आवेदित विद्यार्थियों को गुणानुक्रम के अनुसार महाविद्यालय में प्रवेश दिया जायेगा। 30 सितंबर प्रवेश की अंतिम तिथि होगी। यदि किसी महाविद्यालय में अंतिम तिथि 30 सितंबर को 1ः00 बजे तक सीट रिक्त रहती हैं तो वे तत्काल महाविद्यालय में उपस्थित प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को आफलाईन रूप से प्रवेश देकर विश्वविद्यालय को सूचित कर सकते हैं। इन आफलाईन पद्धति से प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रविष्टि विश्वविद्यालय की पोर्टल पर ऑनलाइन रूप से कराने की संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालय की होगी। डाॅ. पल्टा ने प्राचार्यो द्वारा पूछे गये अनेक प्रश्नों के उत्तर भी दियें। उन्होंने प्रवेशित विद्यार्थियों के विश्वविद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कुलसचिव, डाॅ. सी.एल.देवांगन, विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी क्षेत्रीय अपर संचालक, डाॅ. सुशीलचन्द्र तिवारी, अग्रणी महाविद्यालय के आचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह, डाॅ. बेबीनंदा मेश्राम, सहित लगभग 130 से अधिक महाविद्यालयों के प्राचार्य ऑनलाइन रूप से उपस्थित थें।