बिजली कटने से बचाने का आनलाईन प्रयास, महिला के खाते से 2 लाख पार, जुर्म दर्ज

बिजली कटने से बचाने का आनलाईन प्रयास, महिला के खाते से 2 लाख पार, जुर्म दर्ज



भिलाई नगर, 2 सितंबर। बिल न भरने के कारण बिजली काटने का भय दिखा कर अज्ञात लोगों ने फोन पर महिला से आनलाईन बिल जमा करने कहा। केवायसी अपडेट करने के लिए क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड करवाया और उनके खाते से 2 लाख रूपये निकाल लिए। बैंक से फोन आने पर महिला बैंक गई और पतासाजी के बाद भिलाई नगर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवायी है। दो माह पूर्व हुई इस धोखाधडी़ के लिए दो मोबाइल धारकों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
भिलाई नगर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रीति श्रीवास्तव पति अरुण श्रीवास्तव (52 वर्ष) निवासी डहलिया 492 तालपुरी बी ब्लाक के मोबाइल पर 30 जुलाई को कंप्यूटर जनरेटेड मैसेज आया कि रात्रि साढे़ 9 बजे तक आपके घर की बिजली काट दी जायेगी। अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नंबर 9091367982 पर संपर्क करें। उन्होंने इस नंबर पर काल किया तो रिसीव नहीं किया गया। प्रीति बिजली आफिस जा ही रही थीं तभी 9091367982 से काल आया कि आफिस आने की जरुरत नहीं है। प्ले स्टोर में जाकर टीम विवर क्विक सपोर्ट एप्लिकेशन डाउनलोड किजिए। एप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद मोबाईल नंबर 9091366842 से शाम करीबन पौने 5 बजे एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि जो लिंक भेजे हैं, उस पर जाकर नेट बैकिंग के माध्यम से 10 रुपये का केवायसी किजिए। प्रीति ने ठीक बताए अनुसार केवायसी कर दिया। अगले दिन एसबीआई से प्रीति श्रीवास्तव को फोन आया कि आपके एकाउंट से 2 लाख रुपये निकल गए हैं। आपका एकाउन्ट नंबर तुरंत ब्लाक कर रहे हैं तब महिला को पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। जिस बैंक एकांउट में रूपये ट्रांसफ़र किए गए और अपना एकांउट डिटेल निकलवाने के बाद मय दस्तावेज शिकायत की गई है।