हथखोज में ट्रक की ठोकर से एक की मौत 🛑 फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस

हथखोज में ट्रक की ठोकर से एक की मौत 🛑 फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस



भिलाई नगर, 23 सितंबर। कल दोपहर भारी बारिश के बीच ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में ट्रक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के गेट के समीप मुख्य मार्ग पर हुए इस एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के दामाद को फोन कर घटना की जानकारी दी। घटना के बाद फरार आरोपी ट्रक चालक के संबंध में पतासाजी की जा रही है।
ग्राम सिर्री रनचिराई बालोद निवासी अमन देवांगन ने बताया उसे फोन आया कि आपके ससुर प्रदीप कुमार बांकुरे का ट्रांसपोर्ट नगर में एक्सीडेंट हो गया है, वह जब गांव से ट्रांसपोर्ट नगर आया तो उसके ससुर मृत अवस्था में हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने हथखोज सड़क पर पड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने अमन को बताया कि प्रदीप बांकुरे ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज की तरफ जा रहा था तभी करीबन 2 बजे ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीएस 4438 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उन्हें ठोकर मार दी। ठोकर से प्रदीप के ट्रक के चक्का के नीचे आ जाने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस पंचनामा बाद शव को शासकीय अस्पताल सुपेला के मरच्युरी में रखवाया गया है। पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है।