सेंट थॉमस महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से दिया एकदिवसीय यातायात प्रशिक्षण

सेंट थॉमस महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से दिया एकदिवसीय यातायात प्रशिक्षण


सेंट थॉमस महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से दिया एकदिवसीय यातायात प्रशिक्षण

भिलाई नगर 31 जुलाई । सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई द्वारा  आपदा प्रबंधन विषय पर आयोजित दस दिवसीय प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम के मुख्य वक्ता कल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) कविलाश टंडन एवं  गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) थे।

दोनों ही वक्ताओं के द्वारा सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा के इस कोर्स से ऑनलाइन जुड़े  छात्र छात्राओं एवं शिक्षकगणों को ऑनलाइन के माध्यम से  यातायात प्रशिक्षण दिया गया।  प्रशिक्षण के दौरान सर्वप्रथम *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)* के द्वारा  सड़क दुर्घटना एक गंभीर समस्या है इस बात को स्पष्ट करते हुए सड़क दुर्घटना से हमें एवं हमारे देश को किस प्रकार से जानमाल की हानि होती है इस बात पर प्रकाश डालते हुए यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने एवं हमारे घर परिवार को सुरक्षित रखने के बारे में बताया गया तत्पश्चात  गुरजीत सिंह,उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के द्वारा पैदल चलने के नियम के साथ-साथ ,रोड मार्किग, सडक संकेत, हाथ के संकेत, सडक पर प्राथमिकता वाहन, गुड सेमेरिटन, दस्तावेज, एक अच्छे वाहन चालक के क्या-क्या गुण होते है, ओव्हर टेक करने के नियम, लेन अनुशासन का प्रशिक्षण दिया । उप पुलिस अधीक्षक के द्वारा छात्र/छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया प्रशिक्षण के अंत में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं एवं प्राचार्य को भविष्य में यातायात के सभी नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाया गया तथा अपने-अपने क्षेत्रों में घर परिवार एवं मित्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया । जिससे भविष्य में हम जिला दुर्ग को सड़क दुर्घटना मुक्त करने के लिए किये जा रहे प्रयासों मे सफल हो सकें।