दुर्ग राजनांदगांव बॉर्डर पर जांच के दौरान कार में मिला एक करोड़ कैश

दुर्ग राजनांदगांव बॉर्डर पर जांच के दौरान कार में मिला एक करोड़ कैश


🛑 पुलिस ने मामला सौपा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को

दुर्ग, 21 जनवरी। नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद एक करोड रुपए कैश राजनांदगांव एवं दुर्ग जिला बॉर्डर पर पकड़ाया। अंजोरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक कार की डिग्गी से एक करोड़ रुपए कैश मिला है। कैश से संबंधित दस्तावेज व्यापारी द्वारा नहीं दिखाई जाने पर पुलिस ने कैश को जब्त कर लिया है और जिला निर्वाचन आयोग दुर्ग के हवाले कर दिया है तथा इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी है या है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रदेश भर में चुनावी आचार संहिता लागू होने के पश्चात अंजोरा चौकी के पास पुलिस ने सोमवार को वाहन चेकिंग की जा रही थी। राजनांदगांव की ओर से दुर्ग जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। रात 8 बजे के करीब एक कर को रोक कर अंजोरा पुलिस अधिकारियों के द्वारा डिग्गी की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान कार की डिग्गी से एक करोड़ रुपए कैश मिला। पुलिस ने तत्काल उसे जब्त किया। वाहन में उपस्थित व्यापारी से कैश से संबंधित दस्तावेज मांगे गए दस्तावेज देने में असमर्थ होने पर काश जप्त किया गया। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी गई। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
जिस व्यक्ति की कार में एक करोड़ रुपए पकड़ाया है उसका नाम चंद्रेश राठौर है। वो राजनांदगांव जिले का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि स्वराज ट्रैक्टर का उसका शोरूम है। वहीं का कैश लेकर वो जा रहा था। पुलिस उससे कहा कि 10 लाख रुपए से अधिक कैश लेकर चलना गैर कानूनी है। इसलिए पुलिस ने कैश को इनकम टैक्स के हवाले किया है।