18 से 40 वर्ष के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए डेढ़ हजार नौकरियां, 22 से कर सकेंगे आनलाईन आवेदन

18 से 40 वर्ष के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए डेढ़ हजार नौकरियां, 22 से कर सकेंगे आनलाईन आवेदन



तेलंगाना, 9 सितंबर। राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पद पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती तेलंगाना की विभिन्न इंजीनियरिंग सेवाओं के लिए होगी। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन करें। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी। कुल पदों की संख्या 1 हजार 540 है। जिसमें AEE (Civil) in PR & RD Dept. (मिशन भगीरथ) के लिए 302, AEE (Civil) in PR & RD Dept. के लिए 211, AEE (Civil) in MA & UD – PH के लिए 147 पद, AEE (Civil) in T.W. Dept के 15, AEE in I & CAD Dept के लिए 704, AEE (Mechanical) in I & CAD (GWD) के 3, AEE (Civil) in TR & B के 145 पद, AEE (Electrical) in TR & B के 13 पद रिक्त हैं। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विवि से इंजीनियरिंग से संबंधित फील्ड में ग्रेजुएट होना चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2022 तक 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आवेदकों को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये और परीक्षा शुल्क के लिए 120 रुपये देना होगा।