सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 31 अगस्त। खुद को एनआरआई बताकर शादी का झांसा देते हुए आरोपी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की एक युवती से कुल 21 लाख रुपये की ठगी की है।
आपको बता दें कि उस्लापुर की पीड़ित युवती ने शादी डॉट काम में अपना प्रोफाइल डाला था। ठग ने अपना नाम डॉक्टर समेश छंजी बताया और कहा कि वह एनआरआई है और शादी करके भारत में बसना चाहता है। जब युवती ने उसकी बात पर यकीन नहीं किया तो उसने अपनी दोहरी नागरिकता के कागजात भी ऑनलाइन भेजे।
युवती के साथ उसकी बातचीत होने लगी और दोनों ने शादी की योजना बना ली। आरोपी ठग ने एक दिन फोन कर भारतीय मुद्रा में रुपये की जरूरत होने की बात कही और ऑनलाइन एक लाख रुपये डलवाया। उसने भारत आने का कार्यक्रम बताया फिर एक दिन उसने युवती को फोन कर कहा कि उसके लिए वह महंगे गिफ्ट ला रहा था लेकिन एयरपोर्ट में जांच के दौरान उसे रोक लिया गया है। खुद को और सामान को कस्टम से छुड़ाने के लिए तत्काल रुपये की जरूरत है। युवती ने वह रुपये भी उसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी ठग मिलने के लिए कोई कार्ययोजना बना रहा था। उसने अलग-अलग बहाने कर 21 लाख रुपये उससे वसूल लिए। इसके बाद युवती को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट की धारा 43, 66 डी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
शादी और मंहगे गिफ्ट का झांसा दे NRI डॉक्टर ने छत्तीसगढ़ की युवती से ठग लिए एक-दो नहीं पूरे 21 लाख 🛑 युवती से विवाह कर भारत में बसने की थी योजना ❤️ नये नये बहानों से मंगवाता रहा इंडियन करेंसी

