दीपावली त्यौहार पर बाजारों में पुलिस एवं व्यापारी संघ ने की ग्राहकों के लिए पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा से होगी निगरानी, पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

दीपावली त्यौहार पर बाजारों में पुलिस एवं व्यापारी संघ ने की ग्राहकों के लिए पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा से होगी निगरानी, पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर


भिलाई नगर 17 अक्टूबर। दिपावली त्यौहार के मदद्नेजर यातायात पुलिस दुर्ग एवं नगर निगम तथा व्यापारी संघ द्वारा मार्केट क्षेत्र में व्यापारियो एवं सामान खरीदने आने वाले आम जनता के पार्किग की व्यवस्था किया गया। यातायात पुलिस दुर्गा के द्वारा आम नागरिको से अपील है निर्धारित पार्किग में ही वाहन खडा करें। नो पार्किग में खडे वाहनो को क्रेन से उठाया जाएगा। मार्केट क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे की सतत निगरानी में रहेगा। यातायात से संबंधित किसी प्रकार की अुसविधा होने पर यातायात हेल्प नंबर 9479192029 पर संपर्क कर सकते है।*_

जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशानुसार एवं सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के मार्गदर्शन तथा सतीष ठाकुर, सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)* के नेतृत्व में आगामी दीपावली त्यौहार के मदद्नेजर बाजारों मे सामान खरीदी करने आने वाले आम जनता एवं व्यापारियों व स्टॉफ के लिए वाहन पार्किग की व्यवस्था निर्धारित किया गया जिसमे आज यातायात पुलिस दुर्ग नगर निगम दुर्ग/भिलाई एवं चेंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों के द्वारा पार्किग हेतु स्थल निरीक्षण किया गया जो कि निम्नानुसार रहेगा:-

-:पावर हाउस मार्केट की व्यवस्था:-

🔹जवाहर मार्केट के व्यापारी एवं कर्मचारी अपने वाहन लाल मैदान में खडा करेगें।

🔹मार्केट में सामान खरीदने आने वाले आम जनता के लिए चारपहिया वाहन ओव्हर ब्रिज के नीचे एवं दो पहिया वाहन मार्केट पार्किग में वाहन खडा कराने की व्यवस्था होगी।

🔹सर्कुलर मार्केट लिंक रोड से आने वाले आम जनता अपने वाहन शासकीय स्कूल पानी टंकी मैदान में खडा करेगें।

🔹इसी प्रकार नंदनी रोड एवं शीतला मंदिर क्षेत्र से आने वाले आम जनता अपने वाहन छावनी थाना के पीछे पुलिस मैदान में वाहन खडा करेगें।

🔹लिंक रोड में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

-: इंदिरा मार्केट दुर्ग की व्यवस्था :-

🔹व्यापारी अपने वाहन तथा अपने संस्थान में काम करने वाले स्टॉफ की गाडी, महात्मा गांधी स्कूल, एवं मारवाडी स्कूल के मैदान में खडा करेगें ।

🔹आम जनता जो खरीददारी करने मार्केट आयेगे उनके वाहन पार्किग के लिए पशु चिकित्सालय के सामने एवं टीबी अस्पताल के पास रिक्त भूमि में अपने वाहन खडा करेगें।

🔹धनतेरस से निम्न मार्ग पर चार पहिया वाहन प्रवेश निषेध कर स्टापर लगाकर वाहन डायर्वड किया जावेगा:-

1 सीएसपी ऑफिस गेट से इंदिरा मार्केट की ओर।
2 फरिश्ता काम्पलेक्स से इंदिरा मार्केट की ओर।
3 मान होटल से मोती कॉम्पलेक्स की ओर।
4 शनिचरी बाज़ार से सराफ़ा की ओर।