एनएसएस के स्थापना दिवस पर राज्यपाल ने किया हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाईयों को पुरस्कृत, नगमा को मिला सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी का पुरस्कार
दुर्ग 25 सितंबर । राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागृह, रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में संस्थाओं, सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया। इसी श्रृंखला में आठ विश्वविद्यालयों के बीच हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सती प्रथा आयोजित की गई । जिसमें हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की प्रस्तुति को निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति घोषित किया तथा राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके द्वारा चलमंजूषा प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के एनएसएस समन्वयक डाॅ. आर. पी. अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी के रूप में डाॅ. नाजमा बेगम माॅ बहादुर कलारिन महाविद्यालय गुरूर, स्वयंसेवक स्तर (महाविद्यालय) से कु. ज्योति, शास. चंदूलाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, पाटन एवं डोमेन्द्र, शास. शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुन्डरदेही तथा स्वयंसेवक स्तर (विद्यालय) से अखिलेश साहू, जवाहर नवोदया विद्यालय, डोंगरगढ़ को राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। पुरस्कार के रूप में कार्यक्रम अधिकारी को 11000 रू. नगद तथा स्वयंसेवकों को 10000 रू. नगद प्रदान किये गए।
विश्वविद्यालय द्वारा रासेयो की नियमित गतिविधियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। राज्य स्तरीय स्थापना दिवस समारोह में जिला संगठक – डाॅ. विनय शर्मा डाॅ. सुरेश कुमार पटेल, डाॅ. लीना साहू एवं डाॅ. के. एस. परिहार, कार्यक्रम अधिकारी एवं बड़ी संख्या में रासेयो स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। राज्यपाल ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं एन.एस.एस. की स्वयंसेवक रही हूं। इस संस्था में कार्य करने के कारण मुझमे समाज के लिए कार्य करने का जज्बा पैदा हुआ। एन.एस.एस. युवाओं में राष्ट्रीयता, समाजसेवा और संवेदनशीलता की भावना पैदा करता है। उन्हें ग्रामीण परिवेश में भेजकर यह बताया जाता है कि गांव में किस प्रकार की परिस्थितियां हैं, क्या समस्याएं हैं। इससे उनमें सेवा करने की भावना जागृत होती है।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. अरूणा पल्टा, कुलसचिव डाॅ. सी.एल. देवांगन, छात्रकल्याण अधिष्ठाता डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव तथा कार्यक्रम समन्वयक, रासेयो डाॅ. आर.पी. अग्रवाल ने सभी को शुभकामनाए एवं बधाई दी।