हरेली त्योहार पर चाकू लहरा दिखा रहा था रंगदारी, जामुल पुलिस ने दबोचा

हरेली त्योहार पर चाकू लहरा दिखा रहा था रंगदारी, जामुल पुलिस ने दबोचा


भिलाई नगर, 03 अगस्त। धारदार हथियार लेकर गुण्डागर्दी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। छावनी चौक जामुल में चाकू लेकर रंगदारी दिख रहा था। जामुल पुलिस की सक्रियता से पकड़ा गया आरोपी। आरोपी के कब्जे से एक धारदार हथियार बटनदार चाकू जप्त किया गया।

जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि 02 अगस्त की रात्रि टाउन पेट्रेलिंग के दौरान सूचना मिला की टोमन यादव नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से धारदार बटनदार चाकू रखकर छावनी चौक के पास हरेली त्यौहार की रैली में आए तथा आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है।
जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर संदेही टोमन यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम टोमन यादव निवासी छावनी का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से धारदार हथियार चाकू बटनदार जप्त किया गया। आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि महफूज खान, आर. राधे यादव, दीपक सिंह, रूपनारायण बाजपेयी, तिरथ बंजारे का विशेष योगदान रहा।

अप. क्र. 655/2025
धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट
जप्ति धारदार हथियार चाकू बटनदार

आरोपी टोमन यादव पिता केशव यादव उम्र 18 साल निवासी महावीर चैक पार्षद के घर के सामने वार्ड 40 छावनी थाना जामुल जिला-दुर्ग।