सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 2 मार्च। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला में एक महिला परीक्षार्थी को विश्वविद्यालय की उड़नदस्ता टीम ने नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है और प्रकरण बनाया है। नक़ल करने वाली परीक्षार्थी कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस पार्षद की पत्नी है।
मिली जानकारी के मुताबिक कौशलेन्द्र राव विधि महाविद्यालय में विधि संकाय के अंतिम एवं तृतीय वर्ष की परीक्षा थी। नकल प्रकरणों को रोकने के लिए गठित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की उड़नदस्ता टीम ने ह्यूमन राइट्स विषय की परीक्षा में कांग्रेस पार्षद रविन्द्र सिंह की पत्नी सीमा सिंह नकल करते पकड़ा। उक्त आरोपी के खिलाफ नकल प्रकरण बनाते हुए आगामी कार्रवाई की जा रही है।
OMG….‼️परीक्षा में चिटिंग करते कांग्रेस पार्षद की पत्नी पकड़ी गई 🛑 ह्यूमन राइट्स विषय के पेपर में कर रही थी नकल 🛑 विश्वविद्यालय उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई