पुरानी भिलाई पुलिस की जुए के अड्डे में रेड, 4 जुआरी गिरफ्तार, 10000 नकद जप्त

पुरानी भिलाई पुलिस की जुए के अड्डे में रेड, 4 जुआरी गिरफ्तार, 10000 नकद जप्त


भिलाई नगर 20 अगस्त। थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शांति नगर भिलाई 3 में 52 पत्तों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआड़ियान को गिरफ्तार किया। 10,770 रू0 नगदी रकम एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया गया।

जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि 19 अगस्त को जरिये मुखबीर से मौखिक सूचना मिली की शांति नगर प्रशांत बंछोर का खुला मकान *भिलाई 3 मे प्लास्टिक का बना चौकोर गुल गोटी जिसमे चारो ओर एक दो चार की संख्या मे गोल चिन्ह से रूपये पैसों का हार जीत का दाव लगाकर जुआं खेल रहें हैं। पुरानी भिलाई पुलिस ने मौका स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर जुआं खेलते हुए आरोपियों को पकड़ा गया, जिसमे से 1. सुरज कुमार सोनी के पास से 700 रू फड से 1300 रू 2. हरीश तारक के पास से 500 रू फड से 2000 रू , 3. राजू मारकंडे के पास से 700 रू फड से 2400 रू , 4. अश्वनी सिंघानिया के पास से 1170 रू फड से 2000 रू , *कुल जुमला रकम 10770 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 5 के अंतर्गत घटित करना पाये जाने से आरोपियो के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही किया गया है।

अपराध क्रमांक 322/2025 धारा – छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 5

नाम आरोपीगण – 1. सुरज कुमार पता इंदिरा पारा संतोषी मंदिर के सामने थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग

2.हरीश तारक पता दुर्गा पंडाल के पास शांति नगर भिलाई 3 थाना पुरानी भिलाई

3 राजू मारकंडे पता पीएम आवास चरौदा थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग छ.ग.

4.अश्वनी सिंघानिया पता गतवा तालाश शांति पारा थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग छ.ग.