सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 17 दिसंबर। सड़क पर चलने के दौरान एक बाइक से कार को हल्का डेस क्या लगा, बाईक सवार युवक कार चला रही महिला का पीछा करते उसके घर पहुंच गए। महिला कारोबारी से उन्होंने गाली-गलौज किया और कार में तोड़फोड़ कर दी। यह घटना चार दिन पहले 13 दिसंबर की रात बिहार राज्य के पाटलिपुत्र इलाके में हुई। पीड़िता ने 14 दिसंबर को पाटलिपुत्र थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है।
आपको बता दें कि न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित मस्जिद वाली गली निवासी सबिहा मलिक बैंक्वेट हाल संचालन और इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। वह 13 दिसंबर की रात कार से राजाबाजार स्थित मायके से अपने घर जा रही थी। कार खुद चला रही थीं और उसमें उनका एक नौकर बैठा था। महिला राजीव नगर की ओर से रात करीब सवा 9 बजे साईं मंदिर वाले रास्ते पर पहुंची ही थी तभी उसकी कार एक बाइक से हल्की डेस हुई। बाइक पर दो युवक सवार थे। आरोप है कि इससे बाइक सवार युवकों को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने पीछा कर कृष्णा मिठाई की दुकान के पास पहले महिला कारोबारी की कार में टक्कर मारी और बाद में कार रुकवाकर उनके साथ गाली-गलौज की, कार की चाबी छीनी और मौके पर अपने चार और साथियों को बुला कार में तोड़ फोड़ कर दिया। महिला की सहायता की गुहार लगाने पर वहां स्थानीय लोग एकत्र हो गए और बीचब चाव कर महिला को कार सहित जाने दिया गया।
पाटलिपुत्र थानेदार राज किशोर कुमार ने बताया कि मामला रोडरेज का लग रहा है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। सबिहा मलिक ने बताया कि वह कार खड़ी कर घर चली गईं। हड़बड़ी में वह पर्स कार में ही भूल गईं। वह घटना के बारे में परिजनों से बात कर ही रही थीं। इसी दौरान उन्हें कार में तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी। उन्होंने पाया कि तीन बाइक पर आए छह युवक कार में तोड़ फोड़ कर रहे हैं। बाद में जब वह कार के पास गईं तो पाया कि उनका पर्स गायब है। पर्स में 68 हजार रुपये और जरूरी दस्तावेज भी थे। अगले दिन घटना की एफआईआर उन्होंने दर्ज करवाई है।