रायपुर, 31 जुलाई । रायपुर रेलवे स्टेशन के पास ओवर हैड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) में खराबी के वजह से दुर्ग बिलासपुर के बीच की ट्रेनें थम गयी हैं। इनमें यात्री और मालगाड़ियां शामिल हैं। छत्तीसगढ़, वंदेभारत एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनों के प्रभावित होने और कुछ ट्रेनों के रायपुर रेलवे स्टेशन में रोक रखने की सूचना है। इस ट्रैक्शन ट्रिप को देखते हुए डीआरएम, सीई इलेक्ट्रिक समेत अन्य अधिकारियों के मौके पर पहुंचने की सूचना है। फिलहाल सुधार कार्य जारी है।