सीजी न्यूज आनलाईन, 31 अगस्त। पंजाब से लाकर अफीम छत्तीसगढ़ में खपाई जा रही है। इसके सप्लायर और ग्राहक कौन कौन हैं पुलिस आज रायपुर में पकड़े गए एक ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि जिस ट्रक ड्राइवर से 32 लाख की अफीम जब्त हुई है उसने अपना नाम कुलजिन्दर सिंह पिता सरदार चन्नन सिंह बताया है। आरोपी गुरदासपुर पंजाब का रहने वाला है। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास 2 किलो अफीम बरामद हो गई। इस अफीम की कीमत 32 लाख 13 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवरी का काम करता है और ज्यादा रूपये कमाने के लालच में उसने पंजाब से अफीम खरीदी-बिक्री शुरू किया। पुलिस अब अफीम के सप्लायर का पता लगा रही है।
गौरतलब हो कि राजधानी रायपुर की पुलिस ने पंजाब के इस ड्राइवर के पास से 32 लाख रुपए की अफीम जब्त की है। वह अफीम को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था तभी इसकी भनक पुलिस को लग गई। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दिया। यह पूरा मामला रायपुर के सिविल लाइन थाना का है जहां अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
सिविल लाइन प्रभारी CSP अनुराग झा ने बताया कि पंडरी एक्सप्रेसवे के नीचे एक युवक एक्टिवा में सवार होकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। पुलिस को जानकारी मिली कि वह नशे के पदार्थ बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सिविल लाइन पुलिस टीम को रवाना किया गया। आरोपी की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। वह पेशे से ट्रक ड्राइवर है और पंजाब से अफीम लेकर छत्तीसगढ़ में बेचता रहा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।
Oh….my….God…. छत्तीसगढ़ की राजधानी में 32 लाख रूपये की अफीम पकड़ाई 🛑 पंजाब का यह ड्राइवर तलाश रहा था ग्राहक, पुलिस ने धरदबोचा