प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 7 अधिकारी होंगे रिटायर, सामान्य प्रशासन ने जारी किया आदेश

प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 7 अधिकारी होंगे रिटायर, सामान्य प्रशासन ने जारी किया आदेश


रायपुर, 21 फरवरी। अगले साल सात आईएएस अधिकारी रिटायर हो जाएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को सेवानिवृत्त आदेश जारी कर दिया है। ताकि रिटायरमेंट की तिथि तक पेंशन प्रकरण की कार्रवाई की जा सके। रिटायर होने वाले ये सभी राप्रसे से प्रमोटी आईएएस हैं। इनमें जीवन किशोर ध्रुव फरवरी में, जुलाई में संजय अलंग, अगस्त में अनुराग पांडे, आनंद मसीह, सितंबर में रीता शांडिल्य, दिसंबर 24 में जीआर चुरेंद्र और शारदा वर्मा शामिल हैं। श्रीमती वर्मा, एलायड सर्विसेस कोटे से आईएएस प्रमोट हुईं थीं।

देखें आदेश