Rail में किन्नरों के भद्दे इशारे, “Bad Touch” 🛑 RPF छापेमारी में 59 पकड़ाए, 20 भेजे गए जेल

Rail में किन्नरों के भद्दे इशारे, “Bad Touch” 🛑 RPF छापेमारी में 59 पकड़ाए, 20 भेजे गए जेल



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 5 सितंबर। उत्तर मध्‍य रेलवे के प्रयागराज, आगरा और झांसी मंडल में चलने वाली ट्रेनों में किन्‍नरों का ‘खेल’ चल रहा था और सफर कर रहे यात्री इसे ज्‍यादा देर तक बर्दाश्‍त नहीं कर सके। उन्‍होंने इसकी शिकायत की तो आरपीएफ ने चेकिंग अभियान शुरू किया और 59 किन्‍नरों को रंगे हाथ पकड़ा गया है। रेलवे के अनुसार इस तरह की कार्रवाई लगातार चलती रहेगी। रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान किन्नरों द्वारा जबरदस्ती पैसे वसूलना, परेशान किये करना, भद्दे इशारे करना और गलत से छूने की शिकायतें आरपीएफ को मिली थी जिसे गंभीरता से लेते हुए उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मण्डलों प्रयागराज, आगरा एवं झांसी में किन्नरों के विरुद्व चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 59 किन्‍नरों को रंगेहाथों पकड़ा, जो यात्रियों को भद्दे इशारे और गलत तरीके से छू रहे थे। इन्हें रेल अधिनियम 1989 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। इनसे 6900 रुपये जुर्माना वसूला गया और 20 किन्नरों को जेल भेजा गया।
आपको बता दें कि बड़े स्‍टेशनों के आसपास से किन्‍नर ट्रेनों में सवार हो जाते हैं और आउटर पर पहुंचने पर उतर जाते हैं, जिससे ये स्‍टेशनों में पकड़ में नहीं आते। इनको पकड़ने के लिए अब आरपीएफ चलती ट्रेनों में अभियान चला रहा है।
गौरतलब हो कि रेलवे किन्‍नरों के आलावा भीख मांगने वाले और स्‍टेशनों पर करतब दिखाने वालों पर भी कार्रवाई करेगी। इस तरह की शिकायतें भी रेलवे के पास आ रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। इनकी वजह से कई बार ट्रेन से सामान चोरी होने की आशंका रहती है।