पुरैना में 14 सितंबर को नुआखाई उत्सव, मुख्य अतिथि होंगे विधायक ललित चंद्राकर

पुरैना में 14 सितंबर को नुआखाई उत्सव, मुख्य अतिथि होंगे विधायक ललित चंद्राकर


भिलाईनगर, 12 सितंबर। नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड क्रमांक-40 डाक बंगला, शासकीय मिडिल स्कूल पुरैना के परिसर में उत्कल गाड़ा समाज, पुरैना के तत्वावधान में नुआखाई जुहार भेंट-घाट उत्सव का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया है। मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चन्द्राकर होंगे। अति विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, रिसाली महापौर शशि सिन्हा, विशेष अतिथि रिसाली निगम के सभापति केशव बंछोर, पार्षद पार्वती महानंद, सांसद प्रतिनिधि पप्पू चन्द्राकर, शैलेष साहू होंगे।

अध्यक्षता पार्षद रंजिता बेनुआ करेंगी। यह जानकारी समाज के सुदर्शन राउत, अनिल बिनिया, संतोष शिखा, सुरेश ने दी है।