🛑 भिलाई नगर थाने में मामला दर्ज
भिलाई नगर, 27 जून। भारतीय स्टेट बैंक चेंबर का ब्रांच मैनेजर बनकर NSPCL भिलाई के AGM से केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी का ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने करीब 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। इस मामले में भिलाई नगर पुलिस ने अज्ञात के आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक मकरंद बक्शी 56 वर्ष डी 2/3 एनएसपीसीएल टाउनशिप रुआबांधा भिलाई के रहने वाले है। NSPCL में AGM के पद पर कार्यरत हैं। मकरंद बख्शी ने पुलिस को बताया कि 17 जून को अज्ञात मोबाइल नंबर से उन्हें कॉल आया था। कॉलर ने स्वयं को भारतीय स्टेट बैंक चेंबुर का ब्रांच मैनेजर बताया। स्वयं को ब्रांच मैनेजर बताने वाले अज्ञात कॉलर ने मकरंद बक्शी को मोबाइल ऐप के जरिए केवाईसी अपडेट करने का आग्रह किया।
मकरंद बक्शी के द्वारा केवाईसी अपडेट करने के लिए मोबाइल ऐप ओपन किया गया। लेकिन वह लॉगिन नहीं हुआ। इसके बाद ब्रांच मैनेजर बताने वाले कॉलर ने एजीएम से उनके अन्य बैंक के खाते की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया। मकरंद ने बिना विचार किया एक्सीस बैंक की जानकारी कॉलर को दे दी। ठग के द्वारा वाट्सअप में एक कस्टमर सपोर्ट का एप भेजा जिसको ओपन करने पर एक लिंक क्लिक हो गया एवं तुरंत उनके मोबाइल मे ओटीपी आने लगा। हालांकि इससे उन्हें अहसास हो गया कि कुछ गड़बड़ हुई है। इसके बाद एजीएम ने फोन काटा और अपने बैंक का ट्रांजेक्शन लिमिट कम करने की कोशिश की। लेकिन उससे पहले ही उनके खाते से 19999, की रकम 4 बार एवं 10000 रुपए से कुल मिलाकर 89996 रुपए निकल गए। इस तरह से मकरंद बक्शी के खाते से रुपए पार हो गए। फिलहाल भिलाई नगर पुलिस द्वारा मकरंद बख्शी की रिपोर्ट पर से अज्ञात मोबाइल 9332847087 के धारक के खिलाफ धारा 318(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।