अब टोल नाका पर लंबी कतार से जल्द मिलेगी निजात, नंबर प्लेट रीड कर आटोमैटिक एकाउंट से कट जाएगा टैक्स

अब टोल नाका पर लंबी कतार से जल्द मिलेगी निजात, नंबर प्लेट रीड कर आटोमैटिक एकाउंट से कट जाएगा टैक्स



🟢 2024 तक सड़कों के मामले में भारत अमेरिका के बराबर होगा-गडकरी
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 14 नवंबर। हाईवे या एक्सप्रेस वे पर सफर करते समय टोल टैक्स देने के नियमों में बदलाव करने जल्द ही एक विधेयक लागू हो सकता है। टोल टैक्स के नियमों में होने वाले बदलावों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अहम जानकारियां साझा की है जिसके अनुसार टोल पर टैक्स देने लंबी कतार से भी लोगों को निजात मिलेगी। टोल प्लाजा को लेकर सरकार जल्दी ही नई टेक्नोलॉजी को लाने वाली है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि अभी टोल टैक्स नहीं देने वाले चालक के लिए सजा के प्रावधान नहीं है लेकिन सरकार जल्द ही एक विधेयक लेकर आने वाली है, जिसके तहत टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके टोल टैक्स वसूली की जाएगी। इस एडवांस टेक्नोलॉजी के तहत टोल प्लाजा के नजदीक जाते ही बैंक अकाउंट से पैसे कट जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब टोल टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा, सीधा ही आपके अकाउंट से टोल की राशि काट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में हमने एक नियम बनाया कि कारें कंपनी फिटेड नंबर प्लेट के साथ आएंगी। इसी के चलते पिछले 4 साल में जो भी कारें आई, उनके नंबर प्लेट अलग-अलग है। सरकार टोल प्लाजा को हटाने और कैमरे लगाने की योजना पर काम कर रही है। कैमरे नंबर प्लेट को रीड करेंगे और सीधे बैंक अकाउंट से टोल कट जाएगा। साथ ही उन्होंने टोल टैक्स का भुगतान नहीं करने वाले चालकों को कानून के दायरे में लाने की भी बात पर जोर दिया। जिन कारों में कंपनी-फिटेड नंबर प्लेट नहीं हैं, उनको एक निश्चित समयावधि में लगाने के निर्देश दिये जाएं। तय नियमों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति टोल रोड पर 10 किलोमीटर की दूरी तय करता है तो उसे 75 रुपये टोल टैक्स चुकाना होता है लेकिन नई व्यवस्था के लागू होने के बाद दूरी के हिसाब से टोल की राशि तय की जाएगी। इसके अलावा नितिन गडकरी ने कहा कि 2024 तक सड़कों में मामले में भारत अमेरिका के बराबर होगा। देश में अगले 2 साल के भीतर 26 ग्रीन एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा।