🔵 आईजी रतन लाल डांगी ने रेंज के सभी एसपी को दिए निर्देश
🔵 संबंधित क्षेत्र के टीआई पर भी गिर सकती है गाज
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 28 अक्टूबर। अब बीच सड़क पर जन्मदिन मनाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। सोशल मीडिया पर सड़क पर भीड़ जमा बर्थ डे मनाने की तस्वीरें और विडियो देखे जाने पर भी कड़ी कार्यवाही होगी। जिस थाना क्षेत्र में ऐसे आयोजन होंगे वहां के थाना प्रभारी को भी जवाबदार मानते हुए एक्शन लिया जायेगा। अब बीच सड़क पर बर्थ-डे सेलिब्रेट करने और केक काटने पर कडा़ ऐतराज जताते हुए आईजी बिलासपुर रेंज रतनलाल डांगी ने ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश रेंज के सभी एसपी को दिए हैं। साथ ही सोशल मीडिया में बंदूक, पिस्टल, तलवार और चाकू के साथ केक काटते हुए विडियो या फोटो वायरल करने वालों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ ही अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस तरह की गतिविधियां सामने आने पर संबंधित थानेदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि सोशल मीडिया में युवाओं के बीच एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है। शरारती युवक सड़क पर जन्मदिन सेलिब्रेट कर हंगामा मचाते हैं और सोशल मीडिया में विडियो वायरल करते हैं, उनके द्वारा बंदूक, पिस्टल, तलवार और चाकू से केक काटकर सोशल मीडिया में विडियो वायरल करने का भी चलन तेजी से बढ़ रहा है। इस तरह से बदमाश युवक दहशतगर्दी फैलाते हैं। युवकों के इस तरह की हरकतों से आम लोगों को दिक्कतें होती है। कई बार सड़क जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है और कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है। इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आईजी रतनलाल डांगी अब सख्ती के मूड में आ गए हैं। उन्होंने सभी एसपी को आदेश जारी कर इस तरह की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए कहा है। ऐसे लोगों पर आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई करने और जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
अब सड़क पर बर्थ डे मनाया तो जाना होगा “जेल”, सोशल मीडिया पर हथियार लहरा केक काटने वालों पर होगी कार्रवाई