भिलाई में अब पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं…❗😳 पुलिस कर्मी की कार में बदमाशों ने की तोड़फोड़ 🛑 घटना सीसीटीवी में कैद‌ 🟢 पड़ोसियों ने फोन कर दी जानकारी

भिलाई में अब पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं…❗😳 पुलिस कर्मी की कार में बदमाशों ने की तोड़फोड़ 🛑 घटना सीसीटीवी में कैद‌ 🟢 पड़ोसियों ने फोन कर दी जानकारी



भिलाई नगर, 17 जुलाई। कल ही हमने एक वरिष्ठ अधिवक्ता की स्कूटर जिला न्यायालय से दिनदहाड़े चोरी होने की खबर आपको दी थी और आज ऐसी ही एक और घटना बताने जा रहे हैं जिसमें पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था, पुलिस गश्त और बदमाशों पर अंकुश की बातों पर सवालिया निशान लगा रही है।
आपको बता दें कि भिलाई में आपराधिक तत्वों की सक्रियता और बुलंद हौसले की एक और घटना प्रकाश‌ में आई है जिसका केंद्र जामुल थाने का एक सिपाही बना है। सिपाही दीपक सिंह की कार पर बदमाशों ने पत्थर बरसाते हुए तोड़ फोड़ की है।‌ रात के अंधेरे में कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में घर के पास खड़ी सिपाही की कार कुछ अराजक तत्वों के हौसलों का शिकार हुई है। सिपाही दीपक सिंह ने बताया कि उसकी बलेनो कार पर किसी ने बड़ा सा पत्थर पटक दिया है। यह घटना आज तड़के पौने 4 बजे घटी है। सीसीटीवी में देखा गया कि 3 बजकर 45 मिनट पर दो युवक बाइक से आए और कार के पीछे के शीशे को तोड़ने के बाद वहां से फरार हो गए। मोहल्ले के लोगों ने जब आवाज सुनी तो उन्होंने दीपक के परिवार को इसकी सूचना दी।

घटना के बाद दीपक ने जामुल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जांच के दौरान मोहल्ले में लगे एक मकान के सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। फुटेज में देखा जा सकता है कि दो लड़के मुंह पर कपड़ा बांधे हुए बाइक पर आए और पत्थर से हमला किया। जब मोहल्ले के लोग जागे, तो वे भाग खड़े हुए। दीपक की पत्नी बबली ने बताया कि घटना के वक्त वे लोग सो रहे थे। पड़ोसियों के फोन से उन्हें घटना की जानकारी मिली। कार का शीशा टूट जाने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।