अब डेटा खत्म होने की चिंता नहीं….JIO ने लॉन्च किया 222 रुपये का नया प्लान

<em>अब डेटा खत्म होने की चिंता नहीं….JIO ने लॉन्च किया 222 रुपये का नया प्लान</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 9 दिसंबर। फीफा वर्ल्ड कप 2022 का जश्न मनाते हुए भारतीय टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने यूजर्स के लिए नया इंटरनेट डेटा प्लान लॉन्च किया है। इस पैक की कीमत 222 रुपये है और इसे यूजर्स को अतिरिक्त डाटा मुहैया कराने के लिए लॉन्च किया गया है। इस प्लान का नाम फुटबॉल वर्ल्ड कप डाटा पैक रखा गया है।
कंपनी ने भले ही इस प्लान का नाम फुटबॉल वर्ल्ड कप डेटा पैक रखा है लेकिन इसका फायदा ग्राहकों को फीफा वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भी मिलेगा।
प्रीपेड यूजर्स को इस प्लान का फायदा मिलेगा और इसकी वैलिडिटी इसके मौजूदा प्लान जैसी ही होगी। यानी नए प्लान के साथ आपको कॉलिंग या वैलिडिटी का अतिरिक्त फायदा नहीं मिलेगा। अपने प्रीपेड नंबर पर 222 रुपये के नए प्लान से रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को 50GB हाई-स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। वह अतिरिक्त डेटा MyJio ऐप में यूजर्स को दिखाई देगा और इसकी वैलिडिटी मौजूदा प्रीपेड प्लान जैसी ही होगी यानि अगर मौजूदा प्रीपेड प्लान 30 दिनों के बाद खत्म होने वाला है तो यह डेटा प्लान भी 30 दिनों के बाद खत्म हो जाएगा।अगर आपके डेट प्लान में उपलब्ध डेटा खत्म हो गया है तो आपको अगले दिन का इंतजार करना होगा, ताकि डेटा को रिन्यू किया जा सके। इस प्लान से रिचार्ज करने पर डेली डेटा पूरा होने का डर नहीं रहेगा। इस नए प्लान की बात करें तो यूजर्स को 1GB एक्स्ट्रा डेटा के लिए करीब 4.44 रुपये खर्च करने होंगे। अन्य कंपनियों की तुलना में यह प्लान सस्ता डेटा ऑफर कर रहा है क्योंकि एयरटेल यूजर्स को 50GB डेटा के लिए 301 रुपये खर्च करने पड़ते हैं और 1GB डेटा पाने की कीमत 6 हजार रुपये से ज्यादा है।