अब IPL में चौके छक्के लगाता दिखाई देगा छत्तीसगढ़ के अफसर का गांव में रहने वाला बेटा 🟦 मुम्बई टीम ने सपोर्टिंग प्लेयर के रूप में प्रशांत को चुना

<em>अब IPL में चौके छक्के लगाता दिखाई देगा छत्तीसगढ़ के अफसर का गांव में रहने वाला बेटा 🟦 मुम्बई टीम ने सपोर्टिंग प्लेयर के रूप में प्रशांत को चुना</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 15 मार्च। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सुदूर गांव से बड़ी खबर आई है। छोटे से गांव तपकरा का एक छात्र प्रशांत साय पैकरा का आईपीएल में मुंबई टीम के लिए चयन हुआ है। आईपीएल के लिए मुंबई टीम में इस होनहार खिलाड़ी का फिलहाल सपोर्टिंग प्लेयर्स के रूप में चयन हुआ है लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को इस खिलाड़ी का जल्द ही सफलता की उंचाइयों पर पहुंचने की उम्मीद है। आईपीएल में चयन होने के बाद यह खबर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई तो खबर की पुष्टि बाद प्रशांत के घर बधाई देने वालों की होड़ मच गई। क्रिकेट प्रेमी जशपुर जिले की इस उपलब्धि से काफी खुश हैं।
आपको बता दें कि प्रशांत तपकरा गांव का रहने वाला है और उसके पिता परमेश्वर साय पैकरा जनपद पंचायत फरसाबहार में करारोपण अधिकारी हैं। प्रशांत की माता अनुजा पैकरा और पिता ने इस सफलता की पूरी दास्तान बताते हुए कहा कि उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि तपकरा जैसे छोटे से गांव में रहते हुए उनके बेटे का आईपीएल में चयन हो गया। वो उसकी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं और पूरे गांव में जश्न का माहौल देखा जा रहा है।