अब BMW की यह “खास” बाइक करें बुक और 3999 में लें डिलीवरी, लांच होते ही भारत में जबरदस्त “हिट”

अब BMW की यह “खास” बाइक करें बुक और 3999 में लें डिलीवरी, लांच होते ही भारत में जबरदस्त “हिट”


अब BMW की यह “खास” बाइक करें बुक और 3999 में लें डिलीवरी, लांच होते ही भारत में जबरदस्त “हिट”
🟠 डेसिंग स्पोर्टी लुक का यंगस्टर पर छाया जादू
🟠 सौ दिन में एक हजार युनिट बिकी
🟠 बाइक प्रेमी सेगमेंट की नब्ज पर कब्जा
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 30 अक्टूबर। BMW Motorrad की BMW G 310 RR को भारतीय ग्राहकों ने काफी पसंद किया है। खासकर युवाओं के डेसिंग टेस्ट लुक का कंपनी ने इस लग्जरी स्पोर्टी बाइक की 100 दिनों के भीतर 1000 यूनिट्स की बिक्री की है। इस प्रभावशाली बिक्री के साथ, यह भारतीय बाजार में जर्मन दोपहिया कंपनी का सबसे सफल मॉडल भी बन गया है। इतना ही नहीं बीएमडब्ल्यू के इस मॉडल की इस फेस्टिवल सीजन में 2200 से ज्यादा बुकिंग भी हो चुकी है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस मोटर साइकिल को 15 जुलाई को लॉन्च किया था। इस मोटर साइकिल की सफलता के पीछे एक शानदार ईएमआई प्लान भी है। इस लग्जरी स्पोर्टी मोटरसाइकिल को आप 3,999 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 2.85 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। इसके Style Sport वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने बताया कि बीएमडब्लू जी 310 परिवार के तीसरे सदस्य के रूप में, बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर अपने सेगमेंट में सफल रहा है। यह अपने परिवार के अन्य मॉडलों की तुलना में सब-500 सेगमेंट में सबसे स्पोर्टी बाइक है। भारत में बीएमडब्ल्यू मोटरराड का प्रदर्शन साबित करता है कि हम यहां मोटर साइकिल प्रेमी सेगमेंट की नब्ज को समझते हैं। हम ग्राहकों की मांग और बेहतरीन सेवा से प्रेरित इस यात्रा को जारी रखेंगे। कंपनी ने इस बीएमडब्ल्यू जी 310 सीरीज को लॉन्च किया है। बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस के दो अन्य मॉडल भी लॉन्च किए गए हैं। नई बाइक BMW G 310 RR में 313cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 33.5bhp की पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में आपको चार राइडिंग मोड मिलते हैं। ट्रैक और स्पोर्ट मोड में बाइक की टॉप-स्पीड 160Km/h है। वहीं रेन और अर्बन मोड में इसकी टॉप-स्पीड 125Km/h है। इसका कर्व वेट 174 किलो है। BMW G 310 RR की सीट की लंबाई 811mm है। इसका इनर लेग कर्व 1830mm है। बाइक में 11 लीटर का यूजेबल फ्यूल टैंक मिलता है। वहीं, रिजर्व के लिए करीब 1 लीटर पेट्रोल दिया गया है। इसके पहिए एल्युमिनियम के हैं। बाइक का फ्रंट टायर 110/70 R 17 और पिछला टायर 150/60 R 17 है। इसके रियर में प्री-लोड एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें ABS के साथ सिंगल डिस्क फ्रंट ब्रेक भी मिलता है।