अब 56 नहीं 64 ट्रेन कैंसल, तिरुपति और पुरी जाने वाली ट्रैन शामिल, 11 के रूट बदले, संबलपुर मंडल में होगा मेंटेनेंस
बिलासपुर, 29 जून। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला जारी है। अब ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेड मंडल में मरम्मत के चलते पावर ब्लॉक लिया गया है जिससे 7 से 17 जुलाई तक 8 और ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है जबकि रैक के अभाव में बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को 29 व 30 जून को रद्द कर दिया गया है। 7 से 17 जुलाई तक 10 गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएँगी।
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ की 34 ट्रेनों को लगातार चार माह तक कैंसल है। इससे प्रदेश में रेल में सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। ट्रेन कैंसल होने की वजह से दूसरी गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। इससे रोजाना सफर करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी वर्ग के लोगों को दिक्कतें हो रही है। अब 7 से 17 जुलाई रायपुर एवं विशाखापटनम से चलने वाली 08527/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर स्पेशल एक्सप्रेस रद्द, तिरूपति से चलने वाली 17482 तिरूपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द, 9, 12 एवं 16 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली 17481 बिलासपुर-तिरूपति एक्सप्रेस रद्द, 11 से 17 जुलाई तक पूरी एवं दुर्ग से चलने वाली 18425 /18426 पुरी–दुर्ग पुरी एक्सप्रेस रद्द, 7 से 17 जुलाई तक टिटलागढ़ एवं बिलासपुर से चलने वाली 08263/08264 टिटलागढ़-बिलासपुर टिटलागढ़ स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी जबकि रायपुर टिटलागढ़ सम्बलपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-ईब सम्बलपुर होकर चलेगी। 10 जुलाई को कुर्ला से चलने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब-सम्बलपुर होकर रवाना होगी। 12 जुलाई को पूरी से चलने वाली 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब-बिलासपुर होकर रवाना होगी। 10 जुलाई को पूरी से चलने वाली 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब- बिलासपुर होकर रवाना होगी। 12 जुलाई को सूरत से चलने वाली 22828 सूरत-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब सम्बलपुर होकर रवाना होगी। 8 एवं 15 जुलाई को गांधीधाम से चलने वाली 12993 गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर- ईब-सम्बलपुर होकर रवाना होगी। 11 एवं 18 जुलाई को पूरी से चलने वाली 12994 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब बिलासपुर होकर रवाना होगी। 6 एवं 13 जुलाई को पूरी से चलने वाली 20861 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब बिलासपुर होकर रवाना होगी। 8 एवं 15 जुलाई को अहमदाबाद से चलने वाली 20862 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब सम्बलपुर होकर रवाना होगी।
7, 11 एवं 14 जुलाई को पूरी से चलने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस सम्बलपुर-ईब-बिलासपुर होकर रवाना होगी। 7, 12 एवं 14 जुलाई को पूरी से चलने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस बिलासपुर-ईब सम्बलपुर होकर रवाना होगी। वहीं रैक नहीं है इसलिए रद्द कर दी ट्रेन 29 एवं 30 जून को बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द कर दिया है।