35000 ईनाम का कुख्यात बदमाश पुलिस एनकाउंटर में हुआ ढेर, एसपी ने कहा दोनों ओर से चली करीब 17 राउंड गोलियां, आरोपी को लगी तीन गोलियां

35000 ईनाम का कुख्यात बदमाश पुलिस एनकाउंटर में हुआ ढेर, एसपी ने कहा दोनों ओर से चली करीब 17 राउंड गोलियां, आरोपी को लगी तीन गोलियां


भिलाई नगर 08 नवंबर। भिलाई दुर्ग के चार थानों में दर्ज 35 संगीन अपराधों का आरोपी अमित जोश आज शाम दुर्ग पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में मारा गया। एसीसीयू की टीम आरोपी को पकड़ने गई हुई थी इसी दौरान भागते हुए आरोपी ने पुलिस पर गोलियां चला दी इस पर पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही की गई। जिसमें अमित जोश मारा गया।

आरोपी अमित जोश ग्लोब चौक के समीप जुलाई 2024 में तीन युगों पर बिना कारण के फायरिंग की थी इसके बाद से ही फरार चल रहा था पुलिस के द्वारा लगातार इसकी तलाश की जा रही थी और अमित जोश के ऊपर 35000 रुपए का इनाम भी रखा गया था।

Oplus_131072

आरोपी के खिलाफ 35 मामले दर्ज

आज हुए एनकाउंटर के संबंध में पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि आरोपी अमित जोश दुर्ग भिलाई क्षेत्र का कुख्यात बदमाश था। इसके खिलाफ चार थानों में 35 से ज्यादा सगीन अपराध कायम है। जिसमें हत्या के प्रयास के पांच मामले, एक हत्या का मामला, 4 लूट के मामले चाकू बाजी एवं अन्य मामले दर्ज हैं।

किसी की जान लेना बहुत छोटी बात थी अमित के लिए

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि आदतन आरोपी अमित जोश के लिए किसी की भी जान लेना बहुत ही छोटी बात थी ग्लोब चौक की घटना में देर रात्रि 1:30 बजे के करीब तीन युवकों को गोली मारी थी जिसमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे इस घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था । इस आदतन आरोपी की तलाश लगातार की जा रही थी आज भी ACCU टीम को जयंती स्टेडियम के पास होने की सूचना मिली थी और टीम द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया परंतु आरोपी के द्वारा पुलिस पर फायर किया गया ।

दोनों तरफ से करीब 17 राउंड चली गोली


एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आरोपी अमित जोश को पकड़ने का प्रयास कर रही पुलिस टीम पर आरोपी ने फायर किया। तब पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई सर्वप्रथम पुलिस के एक गोली अमित के पैर में लगी थी उसके भागते हुए पुलिस टीम पर आरोपी ने फायर किया। अमित के और से करीब 7- 8 राउंड फायरिंग की गई। जबकि पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में करीब 10 राउंड फायर किए गए हैं जिसमें से पैर के अलावा शरीर के अन्य हिस्से में दो-तीन गोलियां लगी है।

35000 का इनामी था आरोपी

एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आरोपी के ऊपर कल 35 हजार रुपए का इनाम रखा गया था स्पी दुर्ग की ओर से ₹10000 एवं अलग से ₹25000 का और इनाम रखा गया था।