बैनर पोस्टर और बड़े बड़े कट आउट लगाने से कुछ नहीं होगा 🟧 जनता जानती है कि कांग्रेस सरकार पांच साल फरेब और छलावा कर केवल सत्ता सुख भोगती रही है 🟩 भाजपा स्पष्ट और प्रचंड बहुमत से बना रही है सरकार – विजय बघेल का पाटन में धुआंधार जनसंपर्क

<em>बैनर पोस्टर और बड़े बड़े कट आउट लगाने से कुछ नहीं होगा 🟧 जनता जानती है कि कांग्रेस सरकार पांच साल फरेब और छलावा कर केवल सत्ता सुख भोगती रही है 🟩 भाजपा स्पष्ट और प्रचंड बहुमत से बना रही है सरकार – विजय बघेल का पाटन में धुआंधार जनसंपर्क</em>



भिलाई नगर, 25 सितंबर। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी द्वारा छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस की सरकार बनने के दावे को सिरे से नकारते हुए दुर्ग लोकसभा सांसद और पाटन विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने आज झींट गांव में जनसम्पर्क के दौरान कहा कि जीत का दावा हर राजनीतिक पार्टियां कर रही हैं लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता अब बड़े बड़े बैनर पोस्टर और कट आउट देख वोट नहीं करेगी, लोग जागरूक हैं और भली-भांति जान चुकी है कि कांग्रेस के लोग पांच साल तक सिर्फ छलावा ही किए हैं और सत्ता सुख भोगने के उद्देश्य से ही कांग्रेसी सरकार में बैठे रहे हैं।


उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट और प्रचंड बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस की सरकार ने सिर्फ लोगों को छलने का काम किया है, फरेब किया है, धोखा दिया है और उनकी कलई खुल चुकी है। सिर्फ दावा प्रतिदावा करने से कुछ नहीं होता। महज आंकड़ों के माया जाल और बैनर पोस्टर, कट आउट लगा देने से कुछ नहीं होता, लोग समझ चुके हैं कि पांच साल कांग्रेस की सरकार में बैठे लोग सिर्फ छलावा किए हैं।