जनता नहीं भाजपाई चाहते हैं शराब बंदी, भाजपा का ही मुद्दा है – सत्यनारायण शर्मा

जनता नहीं भाजपाई चाहते हैं शराब बंदी, भाजपा का ही मुद्दा है – सत्यनारायण शर्मा



रायपुर, 22 सितंबर। प्रदेश में शराबबंदी के लिए बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश में शराबबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि शराबबंदी जनता का मुद्दा नहीं, यह केवल बीजेपी का मुद्दा है। आम जनता को शराब बन्दी से मतलब नहीं है। बीजेपी महिला मोर्चा के प्रदेश भर में शराबबंदी की मांग को लेकर आंदोलन पर उन्होंने कहा कि महंगाई से ध्यान हटाने किया जा रहा है यह आंदोलन।
गौरतलब हो कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शराबबंदी का वायदा किया था। उसके बाद सरकार ने इसके लिए शर्मा की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय विधायकों की अधिकारिक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी की अब तक आधा दर्जन से अधिक बैंठकें हो चुकी हैं लेकिन फैसला नहीं हो पाया है।
हाल की एक बैठक में समिति ने शराबबंदी वाले राज्यों का दौरा करने का फैसला किया है, लेकिन उस पर भी समिति के सदस्य नहीं निकले। इस समिति से भाजपा, जोगी कांग्रेस, और बसपा ने दूरी बना रखी है। इन दलों ने अपने विधायकों को सदस्य नहीं बनाया है। इस बीच भाजपा महिला मोर्चा ने अगले माह एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी है। इसी सिलसिले में पूरे प्रदेश में महिला मोर्चा की सदस्य अपने-अपने क्षेत्र के शराब दूकानों के सामने प्रदर्शन कर रही हैं जिसमें कांग्रेस के नेताओं को बुलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में श्री शर्मा से पत्रकारों ने सवाल किया था और उन्होंने ऐसा जवाब दे दिया है।