इंसान ही नहीं अब मोबाईल भी जाएगा WASH ROOM, विडियो देखें 🔷 अब लगेंगी मोबाइल 🎛️ को डिसइन्फेक्ट करने के लिए uv rays वाली मशीनें

<em>इंसान ही नहीं अब मोबाईल भी जाएगा WASH ROOM, विडियो देखें 🔷 अब लगेंगी मोबाइल 🎛️ को डिसइन्फेक्ट करने के लिए uv rays वाली मशीनें</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 15 फरवरी। जी हां, आपको बस इस मशीन में अपना मोबाइल डालना है। एटीएम की तरह यह मशीन आपके मोबाइल को अंदर की तरफ खींच लेगी और मोबाइल फोन पर गंदगी के महीन कणों से जो बैक्टीरिया बन जाते हैं, उन्हें खत्म कर मशीन आपका मोबाइल वापस कर देगी। क्योंकि यह बैक्टीरिया हमारे शरीर में जाकर हमें नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन्हें साफ करने के लिए हम अक्सर गीले कपड़े, डेटॉल या किसी क्लीनर का प्रयोग करते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इंसानों के टॉयलेट में मोबाइल को डिसइन्फेक्ट करने के लिए uv rays वाली मशीनें लगा दी गई हैं।


आपको बता दें कि Video में एक टॉयलेट दिख रहा है। टाॅयलेट में वाशबेसिन की साथ ही एक यूवी रेज की मशीन लगा दी गई है। इसमें नीली लाइट दिख रही है। आपको बस इस मशीन में अपना मोबाइल डालना है। एटीएम की तरह यह मशीन आपके मोबाइल को अंदर की तरफ खींच लेगी फिर कुछ सेकंड के बाद बाहर निकाल देगी।
🟫 मोबाइल पर पैथोजन बैक्टीरिया पनप जाता है
जानकारी के मुताबिक मोबाइल पर पैथोजन बैक्टीरिया पनप जाता है जिससे लोगों की ऐंटीबायॉटिक रजिस्टेंस पॉवर बढ़ चुकी है। बातचीत के दौरान मुंह से सलाइव हैंडसेट पर आ जाता है। खाना खाने, किसी संक्रमित चीज को छूने, मरीज से मिलने या फ्रेश होने से पहले और बाद में हाथ धोने चाहिए।