हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत नॉन एनईपी सेमेस्टर परीक्षा 20 दिसंबर से प्रारंभ

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत नॉन एनईपी सेमेस्टर परीक्षा 20 दिसंबर से प्रारंभ


दुर्ग, 05 दिसंबर । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा आयोजित की जाने वाली सेमेस्टर परीक्षा (प्रथम / तृतीय / पंचम) तथा एल.एल.बी./ एल.एल.एम. द्वितीय / चतुर्थ / षष्टम सेमेस्टर एटीकेटी सत्र 2024-25 की समय-सारिणी घोषित की जा चुकी है। सेमेस्टर परीक्षा 20 दिसंबर से प्रारंभ की जा रही है। समय-सारिणी के विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाईट www.durguniversity.ac.in का अवलोकन कर सकते हैं।


आगे जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव, राजेन्द्र चौहान ने बताया कि समस्त महाविद्यालय / परीक्षा केन्द्र तथा विद्यार्थी समय सारिणी का सूक्ष्म अवलोकन कर अपने महाविद्यालय के सूचना पटल पर अनिवार्य रूप से चस्पा करेंगे।

ताकि उक्त समय सारिणी की सुलभ पहुंच विद्यार्थियों तक हो सके। सेमेस्टर परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने छात्र-छात्राओं को अग्रिम शुभकामनाएं के प्रेषित किया है।