सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क, 18 जनवरी । रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि सिराज नई गेंद से कुछ खास गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं. वहीं पुरानी गेंद होने के बाद वह कुछ ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आते हैं. यही वजह है कि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है.
क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का वक्त समाप्त हो गया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. आगामी टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा करेंगे. वहीं उप-कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर रखी गई है. टीम के ऐलान के दौरान जो सबसे हैरानी वाली बात रही वह थी स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नजरअंदाज करने वाली बात. दरअसल, हाल के वर्षों में देखा गया है कि टीम इंडिया ने जितने भी बड़े टूर्नामेंट खेले हैं. सिराज उनके अहम हिस्सा रहे हैं. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका चुनाव नहीं किया जाना हर किसी को हैरान कर रहा है.
अगर आप भी सिराज के चुनाव नहीं किए जाने से हैरान हैं तो उसका जवाब खुद रोहित शर्मा ने दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिराज पर बात करते हुए कहा कि सिराज नई गेंद के अलवा कुछ खास गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं. वहीं पुरानी गेंद होने के बाद वह कुछ ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आते हैं. यही वजह है कि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है.
कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की घोषणा के बाद कहा, ‘हमने काफी विचार किया. बुमराह के खेलने को लेकर अनिश्चितता थी. इसलिए हमने ऐसे खिलाड़ी को चुना, जो नई गेंद और डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सके. अर्शदीप इन दोनों भूमिकाओं में फिट बैठते हैं. शमी ने नई गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘सिराज जब नई गेंद से गेंदबाजी नहीं करते, तो उनकी प्रभावशीलता कम हो जाती है. हमने तीन मुख्य तेज गेंदबाजों को चुना, क्योंकि हमें अपनी टीम में ऑलराउंडरों को जगह देनी थी. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सिराज को बाहर रहना पड़ा, लेकिन हमें टीम के लिए सही संतुलन बनाना था.
इसके अलावा उन्होंने बुमराह के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम उनके फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो फरवरी के पहले सप्ताह में सामने आएगा. उसके बाद ही हम उनके ऊपर कुछ निर्णय ले पाएंगे.
करुण नायर पर अजीत अगरकर ने दिया बयान
घरेलू क्रिकेट में जबर्दस्त तरीके से प्रदर्शन कर रहे अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर के नहीं चयन किए जाने के सवाल पर अजीत अगरकर ने कहा कि 700 की ज्यादा औसत से रन बनाना शानदार है. हालांकि, फिलहाल उनको टीम में शामिल करना थोड़ा मुश्किल है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप-कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा.