“किसी को खुश होने की जरूरत नहीं, मैं नहीं छोड़ रहा हूं छत्तीसगढ़ ” पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश

“किसी को खुश होने की जरूरत नहीं, मैं नहीं छोड़ रहा हूं छत्तीसगढ़ ” पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश


🛑 BJP ने जारी किया बोरिया-बिस्तर समेटते कार्टून

सीजी न्यूज आनलाईन, 20 फरवरी। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब के नए प्रभारी बनाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसी को खुश होने की जरूरत नहीं, मैं छत्तीसगढ़ नहीं छोड़ रहा हूं। Bhupesh Baghel का यह बयान बीजेपी द्वारा जारी किए गए एक कार्टून के जवाब में आया है, जिसमें उन्हें छत्तीसगढ़ से बोरिया-बिस्तर समेटकर जाते हुए दिखाया गया है।

आपको बता दें कि बीजेपी के ऑफिशियल X अकाउंट पर एक कार्टून पोस्ट किया गया है। जिसमें “हम तो चले परदेस, हम परदेसी हो गए” कैप्शन के साथ कार्टून बना हुआ है। कार्टून में ‘Bye Bye Chhattisgarh’ भी लिखा है।

कार्टून पर पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने कहा कि उनकी राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी का असर प्रदेश की राजनीति में उनकी सक्रियता पर नहीं पड़ेगा। रमन सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होते हुए भी 5 साल राज्य से बाहर निकले ही नहीं। मैं प्रदेश में रहते हुए देश के विभिन्न राज्यों में चाहे वो संगठन के मामले हों या राज्य के, जिम्मेदारी दी गई तो उसका निर्वहन मैंने किया है। पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं प्रदेश की राजनीति से दूर हो जाउंगा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी तरह से मैं समर्पित हूं। राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब के प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने के बाद दिल्ली से लौटे भूपेश बघेल का रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बुधवार को भव्य स्वागत हुआ। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पहुंचे और जोरदार नारेबाजी की। बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान का समर्थन किया जिसमें कहा गया था कि पार्टी नेतृत्व जिसे भी किसी राज्य का प्रभार देता है, उसकी सफलता या असफलता की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई जिम्मेदारी दी जाती है, तो उसका आंकलन भी होना चाहिए।