🛑 हाईवोल्टेज मैच में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से 23 फरवरी को
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के हाईवोल्टेज मैच में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से 23 फरवरी को होना है। इस मैच के लिए पाकिस्तान की टीम दुबई पहुंच चुकी है, जहां उनका जमकर मजाक बन रहा है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
चैंपियंस ट्रॉफी में जिस मुकाबले का हर क्रिकेट फैन को बेसब्री से इंतजार था वो अब होने जा रहा है। जी हां, भारत और पाकिस्तान की टीम रविवार, 23 फरवरी को आमने-सामने होने वाली हैं। इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर हर किसी की नजरें होंगी। चैंपियंस ट्रॉफी के इस बड़े मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम दुबई पहुंच चुकी है। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम का पूरी दुनिया में मजाक उड़ना भी शुरू हो चुका है।
क्यों हुई पाकिस्तान की बेइज्जती?
दरअसल पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान देश है। लेकिन टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है। लंबी बहस के बाद आईसीसी ने ये तय किया था कि टीम इंडिया अगर पाकिस्तान नहीं जाएगी तो दुनिया की बाकी टीमें उनसे अपने मैच खेलने दुबई आएंगी। अब ये जान लीजिए कि पाकिस्तान का मजाक क्यों उड़ रहा है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास का पहला ऐसा देश बन गया है जो अपनी ही मेजबानी में अपना देश छोड़कर किसी दूसरे देश में मैच खेलने जा रहा है।