छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार नहीं, इन्वेस्टर कनेक्ट पर 15000 करोड़ का निवेश

छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार नहीं, इन्वेस्टर कनेक्ट पर 15000 करोड़ का निवेश


🛑भाजपा संगठन विस्तार पर दिल्ली में हुई बैठक बाद CM विष्णुदेव साय ने कहा “अभी संगठन का महापर्व चल रहा”

सीजी न्यूज आनलाईन, 24 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी संगठन चुनाव को लेकर दिल्ली में मीटिंग सम्पन्न होने के बाद वापस रायपुर पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि अभी संगठन का महापर्व चल रहा है। मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के चुनाव चल रहे हैं। दिल्ली में आज इन्हीं मुद्दों पर चर्चा हुई है। मंत्रिमंडल के विस्तार पर अभी इंतजार करना होगा।

आपको बता दें कि दिल्ली में हुई बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, संगठन महामंत्री पवन साय और संगठन चुनाव प्रदेश प्रभारी गजेन्द्र राव सिंह पटेल शामिल रहे।

सीएम साय ने बताया कि सोमवार को दिल्ली में इन्वेस्टर कनेक्ट का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उद्योग जगत के करीब 150 उद्योगपति शामिल हुए थे। हमने छत्तीसगढ़ के नई उद्योग नीति वर्ष 2024-2030 रखी। जिससे सभी बहुत प्रभावित हुए। 15000 करोड़ का निवेश की सहमति तत्काल बनी है और मुझे पूरा विश्वास है कि, जिस तरह से उद्योगपतियों ने उत्साह दिखाया, हमारे प्रदेश की नई उद्योग नीति से आने वाले समय में और लोग यहां पर आएंगे और निवेश करेंगे।