सरकारी स्कूल में ढाई हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती का नया अपडेट 🟠 आवेदन तारीख बढ़ी, यहां पढ़े जरूरी जानकारी और फौरन करें अप्लाई



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 8 मई। ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने शिक्षकों के 2600 पदों पर भर्ती के लिए नई तारीख का ऐलान किया है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि OSSSC Teacher Recruitment 2024 द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 2 हजार 600 पदों पर भर्ती के लिए तारीख में संशोधन किया गया है। जिसके मुताबिक इच्छुक उम्मीदवार 12 जून 2024 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जुलाई 2024 तक बढ़ा दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब हो कि पहले यहां पर आवेदन करने की तारीख 1 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक थी, जिसमें अब सुधार कर लिया गया है। आयोग ने अब भर्ती के लिए तारीखों में सुधार करके नई तारीख 12 जून 2024 कर दी है। वहीं इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जुलाई 2024 है।