छग में नई मुसीबत – 55 बच्चे वायरल फ्लू के शिकार, जिला अस्पताल में भर्ती, मचा हड़कंप, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
सूरजपुर, 21 सितंबर। जिले में एक साथ 55 बच्चे वायरल फ़्लू के शिकार हो गए हैं। सभी बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में अचानक बीमार बच्चों की संख्या में वृद्धि से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार फिलहाल 55 बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिनको बुखार सर्दी खांसी की शिकायत है। जिनका इलाज चल रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने खुद जिला हॉस्पिटल पहुंच कर पूरी जानकारी ली। सभी बच्चों के अच्छे इलाज के लिए डॉक्टर्स को निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि उपचार में किसी भी संसाधन की कोई कमी न हो, इसकी ध्यान रखें।
सीएमएचओ डॉ. आरएस सिंह ने बताया कि लगभग सभी बच्चों को सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत है, जो मौसम परिवर्तन होने से हुआ है और जब भी मौसम परिवर्तन होता है तो इस तरह से वायरल बुखार आता है जो कुछ दिन में ठीक हो जाता है। फिर भी हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं और सभी बच्चों का इलाज चिकित्सा विशेषज्ञों की निगरानी में करवा रहे हैं।