🔴कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर मंथन, परसों दिल्ली में बैठक
सीजी न्यूज ऑनलाइन, 21 अक्टूबर। कांग्रेस में जिलाध्यक्ष अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। खबर है कि छह माह पहले नियुक्त किए गए 11 में से 5 जिला अध्यक्षों को रिपीट किया जा सकता है। इससे परे 36 संगठन जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त की जाएगी।
एआईसीसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने यह तय किया है कि पांच वर्ष अध्यक्ष कुर्सी संभाल चुके नेताओं को रिपीट नहीं किया जाएगा। इस क्राइटेरिया के चलते सरगुजा, रायपुर ग्रामीण, और बेमेतरा सहित कई जिलों के अध्यक्षों को पद मुक्त होना पड़ेगा।
यह भी तय किया गया है कि 60 से अधिक उम्र वाले नेताओं को अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा। इस वजह से भी कई स्थानीय प्रमुख नेता, अध्यक्ष की दौड़ से बाहर हो गए हैं।
पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर पार्टी हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को चर्चा के लिए बुलाया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर मंत्रणा होगी।
बताया गया कि सभी पर्यवेक्षकों ने 17 तारीख को अपनी रिपोर्ट एआईसीसी को सौंप दी थी। सूत्रों के मुताबिक जिन जिला अध्यक्षों को रिपीट किया जा सकता है, उनमें दुर्ग ग्रामीण में निवर्तमान जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, कोरबा ग्रामीण मनोज चौहान सहित तीन और हैं।
बताया गया कि रायपुर शहर अध्यक्ष पद के सर्वाधिक 28 दावेदार थे। इनमें से 6 का पैनल सौंपा गया है। कुल मिलाकर ज्यादातर जिलों में नए चेहरे को जिले की कमान सौंपी जा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक नवंबर के पहले हफ्ते में जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी जाएगी।