दुर्ग 17 दिसंबर । जिला पुलिस बलों आरक्षक संवर्ग भर्ती 2023-24 के प्रथम चरण अंतर्गत अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 1 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को पृथक से प्रवेश पत्र जारी नहीं किये जायेंगे।
दुर्ग रेंज के- दुर्ग/बालोद/बेमेतरा इकाईयों हेतु दिनांक 27.11.2024 से 06.12.2024 तक जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा होना था, वे अभ्यर्थी भर्ती केन्द्र प्रथम वाहिनी छसबल, भिलाई में नवीन तिथियों में भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण अंतर्गत दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु उपस्थित होगें।
नई तिथियां इस प्रकार –